It is often noted that after marriage, not only women but also men gain weight. Many couples seem to say that they do not know what has changed so that their weight is increasing. So why do weights gain after marriage, let's know.
अक्सर यह नोटिस किया जाता है कि शादी के बाद न सिर्फ महिलाओं का बल्कि पुरुषों का भी वजन बढ़ जाता है। कई कपल्स यह कहते दिखते हैं कि उन्हें नहीं पता कि आखिर ऐसा क्या बदल गया कि उनका वजन बढ़ रहा है। तो आखिर मैरेज के बाद वजन क्यों बढ़ने लगता है, चलिए जानते हैं।